SIP Calculator: ₹2 करोड़ 15 साल में जमा करना नहीं है मुश्किल, बस आज से करें इतने की मंथली एसआईपी

SIP Calculator: ₹2 करोड़ 15 साल में जमा करना नहीं है मुश्किल, बस आज से करें इतने की मंथली एसआईपी

Image Source : FILE

एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है, जिसमें हर महीने आप एक तय रकम जमा कर सकते हैं।

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में निवेश पर रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। यह बहुत अधिक भी हो सकता है और कम भी।

Image Source : FILE

बावजूद म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये सालाना आधार पर औसत रिटर्न 12-15% मानकर चल सकते हैं।

Image Source : FILE

अगर आप 15% रिटर्न मानकर अगले 15 साल में ₹2 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको ₹29,600 मंथली एसआईपी आज से करानी होगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, इस एसआईपी के जरिये अगले 15 साल में आपकी तरफ से कुल निवेश रकम ₹53,28,000 होती है।

Image Source : FILE

15 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से आपको अगले 15 साल में ₹1,47,07,148 मिलते हैं। यानी निवेश रकम और रिटर्न मिलकर आपके पास कुल ₹2,00,35,148 जमा हो जाएंगे।

Image Source : FILE

Next : PNB की 7 साल की FD में 7,00,000 रुपये जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस