महंगाई के इस दौर में बच्चों की हायर एजुकेशन और शादी में बड़ा भारी खर्चा होने लगा है। किसी के लिये भी इतना पैसा एक साथ जुटाना आसान नहीं होता।
Image Source : file अगर आप बच्चों के जन्म से ही उनके लिए छोटी-छोटी बचत करें, तो एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप म्यूचुअल फंड एसआईपी भी कर सकते हैं।
Image Source : file आप 2000 रुपये महीने की एसआईपी करें, तो 12% औसत रिटर्न के हिसाब से 20 साल में करीब 21 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें करीब 16 लाख रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file अगर आप इस निवेश में 10% ए्नुअल स्टेप अप रखते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 39,77,743 रुपये मिलेंगे। इसमें 26,03,143 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file एनुअल स्टेप अप में हर साल आपको मंथली एसआईपी में कुछ तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है।
Image Source : file Next : आज के 1,00,00,000 रुपये की कीमत 20 साल बाद क्या रह जाएगी? जानकर चौंक जाएंगे आप