अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आप अपनी छोटी-छोटी बचत को सही जगह निवेश करके भी करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : file आप रोज 100 रुपये यानी महीने के 3000 रुपये बचाकर भी लॉन्ग टर्म में करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : file आप इस पैसे को हर महीने म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं।
Image Source : file म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में औसतन 12 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। अगर आपकी किस्मत अच्छी हो, तो ज्यादा रिटर्न भी मिल सकता है।
Image Source : file अगर आप हर महीने 3000 रुपये म्यूचुअल फंड एसआईपी में डालते हैं, तो 12% सालाना रिटर्न के हिसाब से 30 साल में 1,05,89,741 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 95,09,741 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file Next : HDFC Bank से 30 साल के लिए लें 60 लाख का होम लोन तो कितने की बनेगी EMI