एसआईपी दरअसल म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है, जिसमें आप हर महीने एक छोटी रकम भी निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILEएसआईपी से रिटर्न की कोई लिमिट नहीं हैं क्योंकि यह मार्केट से लिंक्ड होता है। इसमें आप बहुत ज्यादा रिटर्न भी पा सकते हैं।
Image Source : FILEएसआईपी में आप औसतन सालाना रिटर्न 12 प्रतिशत मान कर कैलकुलेशन समझ सकते हैं।
Image Source : FILEअगर आप ₹50 लाख का फंड अगले 10 साल में तैयार करना चाहते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, कम से कम ₹21,600 हर महीने एसआईपी में डालने होंगे।
Image Source : FILE₹21,600 हर महीने एसआईपी में डालेंगे तो 10 साल बाद आपके पास कुल ₹50,18,524 का फंड तैयार हो जाएगा।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, आपके द्वारा 10 साल में किया गया कुल निवेश ₹25,92,000 होगा। इस पर 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से ₹24,26,524 रिटर्न मिलेगा।
Image Source : FILENext : SBI में 46 दिनों की FD में ₹2,50,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे