10 साल बाद ₹20 लाख जमा करने के लिए आज से कितने की SIP करानी होगी? यहां समझें कैलकुलेशन

10 साल बाद ₹20 लाख जमा करने के लिए आज से कितने की SIP करानी होगी? यहां समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

एसआईपी के जरिये दरअसल, म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है। इसे एक सही स्ट्रैटेजी मानी जाती है। इसमें रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश महज 500 महीने से भी शुरू कर सकते हैं।

Image Source : FILE

अगर आप आज से 10 साल बाद ₹20 लाख का फंड चाहते हैं तो आज से कम से कम 12% रिटर्न के आधार पर भी कैलकुलेट करें तो हर महीने 8700 रुपये की SIP करानी होगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, आज से अगले 10 साल में आप कुल 10,44,000 रुपये निवेश करेंगे।

Image Source : FILE

इस एसआईपी से 12 प्रतिशत के हिसाब से आपको 20,21,350 रुपये रिटर्न के तौर पर आपके पास होगा।

Image Source : FILE

ध्यान रहे, ये कैलकुलेशन सिर्फ उदाहरण के लिए है और वास्तविक रिटर्न नहीं दर्शाते हैं। शेयर बाजार में रिटर्न की कोई निश्चित दर नहीं होती है और रिटर्न की दर का अनुमान लगाना संभव नहीं है।

Image Source : FILE

Next : 2000 रुपये से शुरू करें SIP, इतने साल बाद जमा हो जाएगा 70 लाख