अगर अगले पांच साल बाद आपका बिना लोन लिए 15 लाख की कार खरीदने का इरादा है तो SIP के जरिये म्युचूअल फंड्स में अभी से निवेश शुरू करना होगा।
Image Source : FILE अगर आप लोन लेकर कार खरीदते हैं तो आपको इसके बदले में कार की वास्तिवक कीमत से बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा रकम ब्याज के तौर पर चुकाना होता है। जो तब काफी महंगा पड़ता है।
Image Source : FILE एसआईपी के जरिये निवेश पर सालाना औसत रिटर्न 12 प्रतिशत के आधार पर अगर आप आज से हर महीने 18,500 रुपये की एसआईपी कराते हैं तो आप यह लक्ष्य पांच साल बाद पूरा कर सकते हैं।
Image Source : FILE 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर हर महीने 18,500 रुपये की एसआईपी के मुताबिक, पांच साल बाद आपके पास कुल 15,25,998 रुपये होंगे, जिससे आप सीधे कैश में कार खरीद सकेंगे।
Image Source : FILE Groww के कैलकुलेशन के मुताबिक, इन पांच साल में आपका कुल निवेश 11,10,000 रुपये होगा और आपको इस पर 4,15,998 रुपये ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलता है।
Image Source : FILE Next : 1,00,000 रुपये में कितने आएंगे Reliance industries के शेयर?