बीते कुछ सालों में SIP (एसआईपी) में निवेश तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह निवेशकों को मिलने वाला बंपर रिटर्न है।
Image Source : File 2023 में कई स्मॉल कैप और मिड कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को 50% तक बंपर रिटर्न दिया है।
Image Source : File ऐसे में अगर आप नए साल में 4000 रुपये प्रति माह SIP में डालेंगे तो बहुत सारा पैसा जमा कर सकते हैं।
Image Source : File फाइनेंशियल एक्सपर्ट के मुताबिक, 2000 की दो एसआईपी स्मॉलकैप फंड में डालकर अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
Image Source : File अगर किसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में 5 साल के लिए एसआईपी किया जाता है तो 30% तक आसानी से रिटर्न मिल सकता है।
Image Source : File ऐसे में अगर आप प्रति महीने 4000 रुपये एसआईपी में डालेंगे तो आप 5 साल में 2,40,000 रुपये जमा करेंगे।
Image Source : File अगर इस रकम पर 30% तक रिटर्न मिलता है तो 5 साल बाद आपके खाते में 5,57,566 रुपये जमा हो जाएंगे।
Image Source : File Next : SIP में हर महीने डालें ₹10,000 तो कितने दिन में बन जाएंगे करोड़पति?