इतने हजार के SIP से 10 साल में 20 लाख रुपये जमा करें

इतने हजार के SIP से 10 साल में 20 लाख रुपये जमा करें

Image Source : File

छोटी रकम से बड़ा पैसा जोड़ने का सबसे आसान तरीका SIP है।

Image Source : File

आप छोटी रकम से SIP शुरू कर लंबी अवधि में बड़ा रकम जमा कर सकते हैं।

Image Source : File

क्या आपको पता है कि अगर आप 8500 रुपये मंथली एसआईपी शुरू कर म्यूचुअल फंड में निवेश करेंगे तो 10 साल में कितना पैसा जमा हो जाएगा।

Image Source : File

आपको बता दें कि अगर आप 8500 रुपये मंथली एसआईपी के जरिये 10 साल तक निवेश करेंगे तो आपको 19,74,882 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

यह रकम बढ़ भी सकती है क्योंकि इसपर रिटर्न की दर 12% तय की गई है। म्यूचुअल फंड में यह न्यूनतम रिटर्न है।

Image Source : File

रिटर्न बढ़ने पर यह रकम 20 लाख के पार भी निकल सकती है। 10 साल में आप 10,20,000 रुपये जमा करेंगे। उसपर ₹9,54,882 रिटर्न मिलेगा।

Image Source : File

Next : जेफ बेजोस अपनी हर मीटिंग में रखते हैं एक खाली कुर्सी, हैरान कर देगी इसकी वजह