SIP Calculator: ₹10,000 हर महीना 10 साल तक एसआईपी में करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

SIP Calculator: ₹10,000 हर महीना 10 साल तक एसआईपी में करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?

Image Source : FILE

एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है। एसआईपी में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में निवेश परंपरागत निवेश साधनों के मुकाबले काफी बेहतर है, क्योंकि इसमें ज्यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है।

Image Source : FILE

एसआईपी के जरिये निवेश पर रिटर्न औसतन 12 प्रतिशत मान लें तो कैलकुलेशन से रिटर्न का एक मोटा-मोटी अंदाज लग सकता है।

Image Source : FILE

ऐसे में अगर आप ₹10000 मंथली एसआईपी 10 साल के लिए करते हैं तो 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर कैलकुलेट करने पर मेच्योरिटी अमाउंट 23,23,391 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

यानी इस मेच्योरिटी अमाउंट में 12,00,000 रुपये आपके द्वारा किया गया निवेश अमाउंट है और 11,23,391 रुपये रिटर्न मनी शामिल है।

Image Source : FILE

Next : UBI से ₹45 लाख होम लोन 15 सालों के लिए लेते हैं तो कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना चुकाना होगा?