5 लाख 3 साल में जमा करने के लिए कितने की SIP करें? जानें

5 लाख 3 साल में जमा करने के लिए कितने की SIP करें? जानें

Image Source : File

अगर आप 5 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो एसआईपी के जरिये आसानी से कर सकते हैं।

Image Source : File

आपको बता दें कि 5 लाख रुपये 3 साल में जमा करने के लिए आपको प्रति महीने 11,082 रुपये की SIP करनी होगी।

Image Source : File

हालांकि, इस एसआईपी पर जरूरी है कि आपको किए हुए निवेश पर सालाना 15 फीसदी का रिटर्न मिले।

Image Source : File

यानी अगर 15 फीसदी का रिटर्न मिलेगा तो आप आसानी से 3 साल में 5 लाख जमा कर लेंगे।

Image Source : File

अगर आपको अपने एसआईपी पर शानदार रिटर्न चाहिए तो आप मिड कैप या स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं।

Image Source : File

Next : PNB RD में 5000 रुपये प्रति महीने 3 वर्ष के लिए जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?