SIP Calculator: एसआईपी में ₹2000 मंथली 60 महीने तक निवेश करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट कितना होगा?

SIP Calculator: एसआईपी में ₹2000 मंथली 60 महीने तक निवेश करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट कितना होगा?

Image Source : Freepik

एसआईपी का मतलब है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। इसे म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका के तौर पर जाना जाता है। इसमें आप मंथली भी एक तय रकम निवेश कर सकते हैं।

Image Source : freepik

पहले समझ लें कि म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। बहुत ज्यादा तो कम भी रिटर्न मिल सकता है। यह मार्केट पर निर्भर करता है।

Image Source : freepik

एसआईपी के जरिये निवेश पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मानकर अगले 60 महीने बाद तैयार होने वाल फंड को कैलकुलेशन के जरिये अभी समझा जा सकता है।

Image Source : pixabay

अगर आज से ₹2000 मंथली अगले 60 महीने तक निवेश किया जाए तो कैलकुलेशन के मुताबिक, 12% रिटर्न के आधार पर 60 महीने बाद ₹1,64,973 का फंड तैयार हो जाएगा।

Image Source : INDIA TV

एंजेल वन SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 60 महीने में आप कुल ₹1,20,000 निवेश करेंगे। इसपर 60 महीने में आपको अनुमानित ₹44,973 रिटर्न मिलेगा।

Image Source : PIXABAY

Next : SBI में इस 444 दिनों की एफडी स्कीम में ₹4,44,000 करेंगे 15 अप्रैल से निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा?