करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। हालांकि, यह इतना आसान भी नहीं है। इसके लिए आपको नियमित निवेश और धैर्य की जरूरत होगी।
Image Source : file आप 20x20x10 फॉर्मूले को फॉलो करके 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं। आप 30 साल की उम्र से यह निवेश शुरू करें तो 40 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे।
Image Source : file 20x20x10 फॉर्मूले में आपको 10 साल के लिए 20% एनुअल स्टेप अप के साथ 20 हजार रुपये महीने की एसआईपी शुरू करनी होगी।
Image Source : file म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में औसत 12 फीसदी सालाना रिटर्न आसानी से मिल जाता है।
Image Source : file इस निवेश से 10 साल में आपके पास 1,01,22,654 रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें 38,92,570 रुपये ब्याज आय और 62,30,084 रुपये निवेश राशि होगी।
Image Source : file Next : 13 लाख रुपये का 1 लीटर... इस जानवर का नीला खून आखिर क्यों है इतना महंगा?