चांदी की कीमत अभी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। चांदी के रेट में जल्द ही बड़ा उछाल आने का अनुमान है।
Image Source : File कामोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी की कीमत 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम को पार करने के बाद जोरदार तेजी आएगी।
Image Source : File चांदी की कीमत आने वाले दिनों में 1,00,000 रुपये से 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
Image Source : File चांदी की कीमत बढ़ने के पीछे चीन की सरकार द्वारा दिया गया प्रोत्साहन पैकेज, फेड दर में कटौती, ईवी में चांदी का बढ़ता यूज, सौर पैनलों में चांदी का उपयोग और त्यौहारी मांग होगा।
Image Source : File ऐसे में अगर आप चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो अब देर नहीं करें। चांदी की कीमत कम नहीं बल्कि बढ़ेगी।
Image Source : File वैसे भी इस साल अब तक चांदी और सोने की कीमत में बड़ा उछाल आ चुका है।
Image Source : File Next : गजब! दुनिया की 10 सबसे मजबूत IT सर्विस कंपनियों में से आधी हमारे देश की, देखिए लिस्ट