चांदी बन रही नया सोना! जल्द होगी लखटकिया, पैसा लगाने वाले मालामाल

चांदी बन रही नया सोना! जल्द होगी लखटकिया, पैसा लगाने वाले मालामाल

Image Source : reuters

अक्सर लोग इन्वेस्टेमेंट पर्पज के लिए चांदी के बजाय सोने को तरजीह देते हैं। लेकिन रिटर्न की बात करें, तो पिछले एक साल में चांदी ने सोने की तुलना में काफी अधिक रिटर्न दिया है।

Image Source : reuters

पिछले 1 साल में सोने ने करीब 19 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, इस अवधि में चांदी में निवेश करने वालों को करीब 32 फीसदी का रिटर्न मिला है।

Image Source : reuters

एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को 2 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 91,126 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

Image Source : reuters

केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया के अनुसार सिल्वर मार्केट से बुल मार्केट की संभावना के संकेत मिल रहे हैं। चांदी की कीमतें 2013 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच रही हैं।

Image Source : reuters

चांदी में इस समय बढ़ी हुई चाइनीज डिमांड देखने को मिल रही है। चांदी की मांग में लगातार बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

Image Source : pixabay

इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज और फोटोवोल्टिक में चांदी की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

Image Source : reuters

सिल्वर इंस्टीट्यूट का अनुमान है कि साल 2024 में ईटीपी में 50 मिलियन ओंस चांदी का इनफ्लो होगा। यह अनुमानित वैश्विक आपूर्ति घाटे को डबल कर सकता है।

Image Source : reuters

हालांकि, मार्केट इस समय ऑवरबोट है। केडिया ने खरीदारों को कुछ चांदी अभी और कुछ भाव के गिरकर 86,500 के करीब आने पर खरीदने की सलाह दी है।

Image Source : freepik

इस short-term caution के बावजूद, केडिया कहते हैं कि यह साल खत्म होने से पहले चांदी की कीमत के 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है। यह मल्टीडिकेट अपसाइड ब्रेकआउट होगा।

Image Source : freepik

Next : आज का ₹50,000 पांच साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें वैल्यू का कैलकुलेशन