अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज सबसे अधिक तेजी रही, 5.45% उछाल के साथ यह शेयर 1982 रुपये पर बंद हुआ।
Image Source : File लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स है, जिसके शेयर 2.92 फीसदी उछाल के साथ 440.5 रुपये पर अपना कारोबार बंद किए।
Image Source : File लिस्ट में तीसरे नंबर पर ONGC रहा है, जिसके शेयर 2.56 फीसदी उछाल के साथ 158.2 रुपये पर अपना कारोबार बंद किए।
Image Source : File लिस्ट में चौथे नंबर पर NTPC के शेयर रहे, जो 2.35 फीसदी उछाल के साथ 176.65 रुपये पर अपना कारोबार बंद किए।
Image Source : File लिस्ट में पांचवे नंबर पर पावरग्रीड कंपनी का शेयर रहा, जो 2.92 फीसदी उछाल के साथ 440.5 रुपये पर अपना कारोबार बंद किया।
Image Source : File Next : इस महीने के 31 मार्च तक ये 4 काम जरूर कर लें