Share Market ने टाप-10 वर्ल्ड बाजार को पीछे छोड़ा, लिस्ट में US, चीन और फ्रांस शामिल

Share Market ने टाप-10 वर्ल्ड बाजार को पीछे छोड़ा, लिस्ट में US, चीन और फ्रांस शामिल

Image Source : File

भारतीय शेयर बाजार ने इस साल मार्केट कैप बढ़ने के लिहाज से दुनिया के टॉप-10 मार्केट को पीछे छोड़ दिया है। इसमें अमेरिका, फ्रांस, चीन जैसे स्टॉक मार्केट शामिल हैं।

Image Source : File

आपको बता दें कि इस साल भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 24.46% अभी तक बढ़ा है। यह दुनिया में किसी भी बाजार के मुकाबले सबसे अधिक है।

Image Source : File

इस साल अमेरिका के बाजार का मार्केट कैप 22.61%, फ्रांस के बाजार का मार्केट कैप 14.04% बढ़ा है।

Image Source : File

वहीं, सऊदी अरब के बाजार का मार्केट कैप 13.91%, जर्मनी के बाजार का मार्केट कैप 12.52%, जापान के बाजार का मार्केट कैप 11.79%, कनाडा के बाजार का मार्केट कैप 7.03% और यूके के बाजार का मार्केट कैप 5.29% बढ़ा।

Image Source : File

इन सब से इतर, चीन के बाजार का मार्केट कैप -9.53% और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार का मार्केट कैप -12.61% घटा है।

Image Source : File

भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल आने से निवेशकों की बंपर कमाई हुई है।

Image Source : File

Next : Mufti और RBZ Jewellers के IPO ने निवेशकों को निराश किया, Happy Forgings ने खुश होने का मौका दिया