सॉवरेन गोल्ड बांड (SGB) में आपको निवेश पर 2.5 प्रतिशत का ब्याज प्रतिवर्ष सरकार की ओर से दिया जाता है। ये गोल्ड की वैल्यू में इजाफा होने के अतिरिक्त होता है।
Image Source : pixabay मैच्योरिटी पर SGB को भुनाने पर कोई भी कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है।
Image Source : pixabay फिजिकल गोल्ड लेने की तरह इसमें कोई जीएसटी नहीं लगता है।
Image Source : pixabay एसजीबी आपके डीमैट अकाउंट में स्टोर होता है। इस कारण से इसके चोरी होने का भी कोई खतरा नहीं होता है।
Image Source : pixabay सॉवरेन गोल्ड बांड में सरकार की गारंटी होती है, जिससे निवेश की राशि डूबने का कोई खतरा नहीं होता है।
Image Source : Pixabay SGB में हर 6 महीने और 5 वर्ष बाद निकासी का विकल्प दिया जाता है।
Image Source : Pixabay Next : देश के इन 5 राज्यों में है सबसे ज्यादा महंगाई