शेयर मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट क्रिस वुड का मनना है कि बीएसई सेंसेक्स 100,000 के स्तर को छुएगा।
Image Source : File सेंसेक्स के 100,000 के स्तर तक पहुंचने में करीब 5 साल का वक्त लगेगा। यानी 2028 तक यह लेवल सेंसेक्स पा लेगा।
Image Source : File वुड के ग्रीड एंड फियर वीकली न्यूजलेटर के अनुसार 5 साल के नजरिए से 15% ईपीएस ग्रोथ से बाजार आगे बढ़ेगा। पांच साल का औसत एक साल का पीई मल्टीपल 19.8 गुना बना हुआ है।
Image Source : File जेफ़रीज के क्रिस वुड ने अपने पोर्टफोलियो में जोमैटो को शामिल किया है। जोमैटो लंबे समय बाद मुनाफे में आया है।
Image Source : File Next : सावधान! Artificial intelligence से इन 10 जॉब पर सबसे ज्यादा खतरा