सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों से अधिक की छलांग, इन 5 स्टॉक्स में रही बंपर तेजी

सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों से अधिक की छलांग, इन 5 स्टॉक्स में रही बंपर तेजी

Image Source : File

शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1031.43 अंक उछलकर 58,991.52 अंक पर बंद हुआ।

Image Source : File

एनएसई निफ्टी भी 264.70 अंकों की मजबूती के साथ 17,345.40 अंक पर बंद हुआ।

Image Source : File

रिलांयस इंडस्ट्रीज का स्टॉक टॉप गेनर रहा। आरआईएल का स्टॉक 2255 रुपये पर खुला और 4.34 फीसदी की तेजी के साथ 2330.95 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : File

टॉप गेनर में दूसरे नबंर पर नेस्ले रहा। नेस्ले का स्टॉक 19,155 रुपये पर खुला। बाजार बंद होने पर 3.29 फीसदी की तेजी के साथ 19680 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : File

इंफोसिस का स्टॉक 1404 रुपये पर खुला। अंत में 3.05 फीसदी की तेजी के साथ 1425 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : File

बैंकिंग स्टॉक में आईसीआईसीआई बैंक में अच्छी तेजी रही। ICICIBANK का स्टॉक 3.04 फीसदी चढ़कर 876 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : File

टाटा मोटर्स भी निफ्टी 50 के टॉप 5 गेनर में शामिल हुआ। टाटा मोटर्स का स्टॉक 2.88 फीसदी की तेजी के साथ 421 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : File

Next : कम उम्र में ही लें हेल्थ इंश्योरेंस, ये रहे 5 जबर्दस्त फायदे