दिवाली की साफ-सफाई चल रही है। इसके चलते बहुत सारे लोग अपने पुराने सामान को OLX पर सेल कर रहे हैं। अगर आप भी करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान!
Image Source : File दरअसल, OLX पर पुराने सामान लिस्ट करते हैं साइबर फ्रॉड एक्टिव हो जा रहे हैं। वो आपके सामान के खरीदार बनकर कॉल करेंगे।
Image Source : File इसके बाद वो बोलते हैं कि आपका सामान हम खरीद लेंगे। आपको पेमेंट करते हैं और फिर सामान आपके घर से उठा लेंगे।
Image Source : File आपको लगता है कि कोई सही बायर है। उसके बाद वह बोलेगा कि मैं पेमेंट करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन हो नहीं रहा है।
Image Source : File फिर वो एक स्कैनर भेजेगा और आपसे बोलेगा कि इसको स्कैन कर आप 1 या 2 रुपये पेमेंट कर दें। फिर वह आपको सारे पैसा भेज देगा।
Image Source : File आप जैसे ही वह स्कैन करेंगे आपका मोबाइल हैक हो जाएगा। आपके अकाउंट में जितने भी पैसे होंगे वो साफ कर देगा। इसलिए OLX पर सामान बेचने से पहले काफी सर्तक रहें।
Image Source : File कई राज्यों की पुलिस ऐसे कई गैंग को पकड़ चुकी है, जो ओएलएक्स पर सामान और वाहन का एड देखकर खुद ग्राहक या खरीदार बनकर फ्रॉड कर रहे हैं।
Image Source : File Next : पैसा करना है डबल तो निवेश की ये स्कीम्स हैं जबरदस्त, आजमा सकते हैं आप