एसबीआई में 5 साल के लिए आरडी पर सामान्य कस्टमर के लिए ब्याज दर 6.50 प्रतिशत सालाना है। सीनियर सिटीजन के लिए इतनी ही अवधि के लिए यह 7 प्रतिशत है।
Image Source : FILEमान लिया कि एसबीआई में आप हर महीने 5000 रुपये पांच साल वाली आरडी स्कीम में निवेश करते हैं तो आप मेच्योरिटी अवधि तक कुल निवेश राशि 3,00,000 रुपये हो जाएगी। कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको इस रकम पर ब्याज के तौर पर कुल रिटर्न 54,954.10 रुपये मिलते हैं।
Image Source : FILEयानी एसबीआई में मेच्योरिटी पर आपको कुल 3,54,954.10 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILEअब पोस्ट ऑफिस की बात करें तो 5 साल वाली आरडी स्कीम में निवेश की गई राशि पर फिलहाल सालाना ब्याज दर 6.7 प्रतिशत ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILEपोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली आरडी स्कीम में जब आप यही 5000 रुपये हर महीने पांच साल तक जमा करते हैं तो आप इसमें कुल 3,00,000 रुपये जमा करते हैं। इस पर रिटर्न की बात करें तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको ब्याज के तौर पर कुल 56,829.14 रुपये प्राप्त होते हैं। यानी एसबीआई के मुकाबले आपको ज्यादा रिटर्न यहां मिलता है।
Image Source : FILEयानी, पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी स्कीम में मेच्योरिटी पर एक सामान्य नागरिक को इस आधार पर कुल 3,56,829.14 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILENext : Indian Bank की 300 दिनों की FD में 1,00,000 रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?