SBI vs HDFC Bank vs ICICI Bank vs Axis Bank में टैक्स सेविंग FD पर कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज?

SBI vs HDFC Bank vs ICICI Bank vs Axis Bank में टैक्स सेविंग FD पर कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज?

Image Source : FILE

टैक्स सेविंग एफडी उन बचत विकल्पों में से हैं जो धारा 80सी के तहत कर छूट प्रदान करते हैं। एक निवेशक टैक्स-सेविंग एफडी में निवेश करके 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा कर सकता है।

Image Source : FILE

टैक्स-सेवर एफडी की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। टैक्स-सेवर एफडी से अर्जित ब्याज टैक्स योग्य है। टैक्स-सेविंग एफडी में समय से पहले निकासी नहीं की जा सकती है और आपको टैक्स-सेविंग एफडी पर लोन नहीं मिल सकता है।

Image Source : FILE

एसबीआई अपने टैक्स सेविंग एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए 6.5% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7% की ब्याज दर ऑफर करता है। इसमें न्यूनतम जमा राशि 1,000 और उसके मल्टीपल में है जबकि अधिकतम जमा राशि एक वर्ष में 1,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Image Source : FILE

एक्सिस बैंक पांच साल से दस साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर आम जनता को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज देता है।

Image Source : FILE

आईसीआईसीआई बैंक पांच साल से 10 साल के बीच मेच्योरिटी वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% की ब्याज दर प्रदान करता है।

Image Source : FILE

एचडीएफसी बैंक टैक्स-सेविंग एफडी पर 7% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 50 आधार अंक अतिरिक्त मिलते हैं।

Image Source : FILE

Next : सालाना 10 लाख की कमाई तो जानें कितना देना होगा Income Tax