बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई की तुलना में होम लोन पर कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file एसबीआई की होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 8.50 फीसदी है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर न्यूनतम 8.40 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file बैंक ऑफ बड़ौदा वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी लोगों को होम लोन पर 8.40% से 10.60% फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह फ्लोटिंग रेट है।
Image Source : file अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर मिल सकती है।
Image Source : file अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 8.40% रेट पर 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 25,845 रुपये की बनेगी।
Image Source : file अगर आप यह लोन 30 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 22,855 रुपये की बनेगी।
Image Source : file Next : IOB से ₹60,00,000 का होम लोन 20 साल के लिए लेंगे तो कितनी देनी होगी मंथली EMI? जानें ब्याज अमाउंट