एसबीआई से आप रेगुलर टू व्हीलर लोन ले सकते हैं। बैंक फिलहाल 12.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज पर लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE एसबीआई टू व्हीलर लोन लाइट स्कीम के तहत ₹50 हजार से ₹3 लाख तक लोन ले सकते हैं। आप मैक्सिमम ऑनरोड कीमत का 85 प्रतिशत तक की राशि लोन ले सकते हैं। मैक्सिमम पांच साल में लोन का पैसा लौटा सकते हैं।
Image Source : FILE मान लिया कि आप 1.50 लाख रुपये कीमत वाली बाइक खरीदना चाहते हैं और 50 हजार रुपये अपना लगाना चाहते हैं। ऐसे में अब 12.40% ब्याज के आधार पर ₹1 लाख लोन अगर चार साल के लिए लेते हैं तो मंथली किस्त 2653 रुपये बनती है।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, 12.40 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर अगले चार साल में आप उस ₹1 लाख के इस लोन पर कुल 27347 रुपये ब्याज के तौर पर रिटर्न करेंगे।
Image Source : FILE यानी बाइक की वास्तविक कीमत से आप 27347 रुपये ज्यादा चुकाएंगे। इस हिसाब से लोन लेकर खरीदारी पर बाइक की कीमत 1,77,347 रुपये पड़ेगी, जबकि वास्तविक कीमत 1.50 लाख रुपये थी।
Image Source : FILE Next : भारत के किस राज्य में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल?