SBI की FD के बजाय एसबीआई के स्टॉक में पैसा लगाए होते तो 1 साल में मिलता 8 गुना ज्यादा रिटर्न

SBI की FD के बजाय एसबीआई के स्टॉक में पैसा लगाए होते तो 1 साल में मिलता 8 गुना ज्यादा रिटर्न

Image Source : File

Exit Poll में बीजेपी की वापसी से उत्साहित शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तेजी रही। SBI के share ने भी इस रैली में पार्टिसिपेट किया।

Image Source : File

एसबीआई के शेयर में 10% की बंपर तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने पर शेयर 9.48% की तेजी के साथ 909.05 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : File

शेयरों में जबरदस्त तेजी से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 8 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

Image Source : File

बीते एक साल में SBI ने अपने निवेशकों को 54.81% का बंपर रिटर्न दिया। अब अगर इस रिटर्न को एसबीआई के 1 साल के FD से तुलना करें तो यह करीब 8 गुना है।

Image Source : File

ऐसा इसलिए कि 1 साल की FD पर एसबीआई 6.80% की दर से रिटर्न देता है। वहीं, 1 साल में स्टॉक ने 54.81% का बंपर रिटर्न दिया है।

Image Source : File

यानी अगर आप एसबीआई के FD के बजाय एसबीआई के स्टॉक में पैसा लगाए होते हैं तो 8 गुना ज्यादा रिटर्न मिलता।

Image Source : File

Next : SBI या HDFC Bank में किससे Car Loan लेना फायदेमंद, जानें