एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) 5 से 10 साल तक की आरडी स्कीम पर फिलहाल सामान्य कस्टमर को 6.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 7 प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
Image Source : FILE सामान्य कस्टमर अगर 9 साल के लिए आरडी में हर महीने 9999 रुपये जमा करता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी के समय कुल 14,67,680 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE कुल 14,67,680 रुपये में निवेश की गई रकम 10,79,892 रुपये है और ब्याज के तौर पर रिटर्न की रकम 3,87,788 रुपये है।
Image Source : FILE सीनियर सिटीजन को इसी आधार पर 7 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कैलकुलेश के मुताबिक मेच्योरिटी पर कुल 15,04,145 रुपये मिलेंगे जिसमें निवेश राशि 10,79,892 रुपये और ब्याज के तौर पर रिटर्न 4,24,253 रुपये शामिल हैं।
Image Source : FILE Next : 50 हजार सैलरी तो HDFC Bank से कितने लाख का मिलेगा Home Loan?