एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक में आप आसानी से रेकरिंग डिपोजिट अकाउंट ओपन करा सकते हैं और निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
Image Source : FILE भारतीय स्टेट बैंक फिलहाल 5 साल के लिए आरडी कराने पर 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। हालांकि आप चाहें तो कम अवधि के लिए भी निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILE सामान्य कस्टमर हैं तो 6.5% सालाना ब्याज दर पर SBI की RD स्कीम में 5 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक आखिर में 1,09,908.20 रुपये का रिटर्न ब्याज से कमाई के तौर पर मिलेगा।
Image Source : FILE एसबीआई आरडी स्कीम में इस तरह 5 साल में आप कुल 6 लाख रुपये का निवेश करेंगे और मेच्योरिटी के वक्त आपको कुल 7,09,908.20 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और 5 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये जमा करते हैं तो आपको 7 प्रतिशत सालाना ब्याज (0.50 प्रतिशत ज्यादा) पर मेच्योरिटी के वक्त 1,19,327.91 रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेगा।
Image Source : FILE इस तरह, सीनियर सिटीजन 5 साल में कुल 6 लाख रुपये जमा करेंगे और मेच्योरिटी के वक्त कुल 7,19,327.91 रुपये मिलेंगे।
Image Source : FILE Next : इन 6 IPO ने छप्परफाड़ कमाई कराई, दिया 286% तक बंपर लिस्टिंग गेन