नौकरीपेशा लोगों के लिए एसबआई क्विक पर्सनल लोन एक तरह से वरदान है। दूसरे बैंकों के मुकाबले सबसे कम ब्याज पर 20 लाख तक का लोन वे SBI से तुरंत ले सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि SBI QUICK Personal Loan पर बैंक 11.00% से लेकर 15.00% तक सालाना ब्याज चार्ज करता है।
Image Source : File वहीं दूसरे बैंक 24 फीसदी तक ब्याज पर्सनल लोन पर वसूलते हैं। अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो एसबीआई 11% पर भी लोन दे देगा।
Image Source : File एसबआई का क्विक पर्सनल लोन में एक और अच्छी बात है। इस लोन को 6 साल के लिए लिया जा सकता है।
Image Source : File अगर प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो 31 मार्च, 2024 तक इस पर जीरो प्रोसेसिंग फीस वसूला जा रह है। फेस्टिव धमाका के तहत अभी प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जा रहा है।
Image Source : File एसबाआई यह लोन तुरंत देता है। इस लोन लेने के लिए न्यूनतम पेपर, कोई गारंटर की जरूरत नहीं होती है।
Image Source : Fo;e Next : SIP का यह फॉर्मूला जान लें, Home Loan पर नहीं लगेगा 1 रुपये का ब्याज