PPF में हर महीने करेंगे ₹8000 का निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना फंड हो जाएगा तैयार?

PPF में हर महीने करेंगे ₹8000 का निवेश तो मेच्योरिटी पर कितना फंड हो जाएगा तैयार?

Image Source : FILE

पीपीएफ भारत सरकार की सेविंग स्कीम है। इसके तहत एसबीआई सहित किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

Image Source : FILE

पीपीएफ में 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। यानी इतने समय का लॉकइन होता है। याद रहे, बैंक या पोस्ट ऑफिस पीपीएफ का कहीं एक ही अकाउंट हो सकता है।

Image Source : FILE

पीपीएफ यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना में निवेश के बदले फिलहाल ब्याज दर 7.1 प्रतिशत सालाना तय है। ब्याज दर में समय-समय पर सरकार संशोधन करती है।

Image Source : FILE

ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर अगर आप हर महीने करेंगे ₹8000 निवेश करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर 25,24,544 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

Image Source : FILE

मेच्योरिटी अमाउंट में कुल निवेश राशि 14,40,000 रुपये और 10,84,544 रुपये ब्याज की राशि शामिल है।

Image Source : FILE

Next : ICICI Bank की RD स्कीम में 36 महीने तक ₹3600 डिपोजिट करेंगे तो मेच्योरिटी के समय कितना मिलेगा?