एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 3 KW तक के सोलर रूफ टॉप के लिए 7% ब्याज दर के आधार पर ₹2 लाख तक लोन लिया जा सकता है।
Image Source : FILE साथ ही 3 KW से 10 KW तक के सोलर रूफ टॉप के लिए होम लोन कस्टमर 9.15% पर और नॉन होम लोन कस्टमर 10.15% ब्याज पर मैक्सिमम 6 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं।
Image Source : FILE अब अगर आप SBI से नॉन होम लोन कस्टमर के तौर पर ₹4,50,000 पीएम सूर्य घर लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको 10.15% ब्याज पर यह लोन मिलेगा।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, ₹4,50,000 पीएम सूर्य घर लोन 5 साल के लिए लेने पर मंथली ईएमआई ₹9,594 बनेगी।
Image Source : FILE इस तरह, इस लोन के बदले आप ₹1,25,665 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में इस लोन के बदले कुल ₹5,75,665 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : Indian Bank या PNB? 400 दिन की FD में 5 लाख रुपये डालें तो कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न