750 से ऊपर के सिबिल स्कोर वाले को एसबीआई 10.55 प्रतिशत ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE एसबीआई से ₹2 लाख पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर ईएमआई 6,505 रुपये बनती है और आप 34,187 ज्यादा चुकाएंगे।
Image Source : FILE एसबीआई से ₹2 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर ईएमआई तो 4,304 रुपये ही बनती है, लेकिन आप लिए गए लोन अमाउंट के बाद 58224 रुपये ज्यादा चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी 3 साल के रीपेमेंट की जगह अगर आप 5 साल के रीपेमेंट का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको दो लाख रुपये के लिए लोन पर 24,037 रुपये ज्यादा चुकाना पड़ेगा।
Image Source : FILE इसका मतलब है कि लोन की रीपेमेंट पीरियड जितना कम चुनेंगे, लोन राशि पर अतिरिक्त अमाउंट उतना ही कम चुकाएंगे।
Image Source : FILE Next : 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न वाले ये हैं 7 लॉर्ज-मिड कैप म्यूचुअल फंड