SBI से 5 साल के लिए 10 लाख के पर्सनल लोन पर कितनी बनेगी EMI

SBI से 5 साल के लिए 10 लाख के पर्सनल लोन पर कितनी बनेगी EMI

Image Source : pexels

एसबीआई व्यक्ति के जॉब और क्रेडिट स्कोर के आधार पर पर्सनल लोन पर ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह रेट 11.15% से 14.30% तक जाती है।

Image Source : pexels

अगर आपका एसबीआई में सैलरी अकाउंट है, तो आपको 11.15 से 11.65 फीसदी तक ब्याज दर मिल जाएगी।

Image Source : pexels

11.15% रेट के साथ 5 साल के लिए 10 लाख का पर्सनल लोन लेने पर आपकी मंथली EMI 21,817 रुपये की बनेगी।

Image Source : pexels

इसमें आप 5 साल में कुल 3,09,038 रुपये ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : pexels

वहीं, 11.65 % रेट के साथ 5 साल के लिए 10 लाख का पर्सनल लोन लेने पर आपकी मंथली EMI 22,068 रुपये की बनेगी। इसमें आप 3,24,079 रुपये ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : pexels

Next : SBI की 400 दिनों वाली FD में ₹4,00,000 जमा करेंगे तो मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा? निवेश का मौका 31 मार्च तक