भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई अभी 11.45% शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE यहां ध्यान दें कि शुरुआती ब्याज दर पर लोन आपको तभी मिलने की गुंजाइश होगी जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।
Image Source : FILE अब जब आप SBI से 11.45% ब्याज दर पर ₹11,00,000 का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली किस्त ₹24,164 बनेगी।
Image Source : FILE इस तरह, कैलकुलेट करें तो इस लोन पर आप कुल ₹3,49,856 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी एसबीआई को आखिर में आप ₹14,49,856 लौटाएंगे। इसमें लोन अमाउंट और ब्याज अमाउंट दोनों शामिल है।
Image Source : FILE Next : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 10 लाख रुपये जमा करने पर मिलेंगे 20 लाख रुपये