SBI से 11.45% ब्याज पर ₹5,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?

SBI से 11.45% ब्याज पर ₹5,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?

Image Source : FILE

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई फिलहाल 11.45 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

हालांकि, इस दर पर पर्सनल लोन तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ऊपर होगा।

Image Source : FILE

इस आधार पर SBI से 11.45% ब्याज पर ₹5,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹10,984 बनेगी।

Image Source : FILE

इस प्रकार कैलकुलेशन के मुताबिक, पांच साल के दौरान आप बैंक को ब्याज के तौर पर कुल ₹1,59,025 चुकाएंगे।

Image Source : FILE

यानी एसबीआई को इस लोन के बदले आखिर में आप कुल ₹6,59,025 चुकाएंगे।

Image Source : FILE

Next : इस दीपावली फैमिली के लिए घर ले आएं कार, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन