एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मौजूदा समय में 11.35% शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है।
Image Source : FILE यहां ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन हाई सिबिल स्कोर वालों को ऑफर किया जाता है।
Image Source : FILE अब ऐसे में SBI से ₹9,00,000 पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, ईएमआई ₹29,614 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन अमाउंट के बदले ₹1,66,113 सिर्फ ब्याज के तौर पर भुगतान करना होगा।
Image Source : FILE इस तरह, एसबीआई को आखिर में इस लोन के बदले कस्टमर को कुल मिलाकर ₹10,66,113 लौटाने होंगे।
Image Source : FILE Next : गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना! अमेरिका, चीन, जापान सबको पीछे छोड़ टॉप पर भारत, देखिए कैसी है यह लिस्ट