एसबीआई फिलहाल 8.50 प्रतिशत सालाना की शुरुआती दर से होम लोन ऑफर कर रहा है। इस दर पर होम लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास है।
Image Source : FILE अगर आपको 8.50 प्रतिशत पर होम लोन ऑफर हो रहा है तो इस आधार पर एसबीआई से ₹30 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 29,542 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE इस आधार पर आप बैंक को आखिर में कुल 53,17,594 रुपये लौटाएंगे। इसमें 23,17,594 रुपये ब्याज की रकम होगी।
Image Source : FILE ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक होम लोन पर फिलहाल 9 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर वसूल रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर आईसीआईसीआई बैंक से ₹30 लाख होम लोन 15 साल के लिए लेने पर कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई 30,428 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE यानी कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक को आप आखिर में 54,77,040 लाख रुपये चुकाएंगे, जिसमें 24,77,040 रुपये सिर्फ ब्याज की रकम शामिल है।
Image Source : FILE Next : आज का ₹2000 पांच साल बाद के कितने रुपये के बराबर का कहलाएगा, यहां समझें मुद्रा पर महंगाई की मार