देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक होम लोन पर फिलहाल नए कस्टमर्स के लिए 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। हालांकि, यह दर 750 से ऊपर के सिबिल स्कोर वालों के लिए है।
Image Source : FILE एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, 8.40 प्रतिशत ब्याज दर पर 20 साल के लिए 30 लाख रुपये होम लोन अभी लेंगे तो आपका मंथली किस्त 25,845 रुपये बनती है।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस ब्याज दर के आधार पर आप 20 साल बाद बैंक को कुल 32,02,832 रुपये का सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यही रकम आप 30 लाख रुपये के अलावा यानी ज्यादा चुकाएंगे।
Image Source : FILE आज लिए गए 30 लाख रुपये लोन के बदले 20 साल बाद आप बैंक को कुल 62,02,832 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : FILE अगर आप 15 साल में होम लोन चुका देते हैं तो फिर आप 30 लाख रुपये के लोन के बदले 22,85,988 रुपये ज्यादा चुकाएंगे। हां तब आपकी ईएमआई 29367 हो जाएगी। यानी जितनी जल्दी होम लोन आप चुकाते हैं, ब्याज के तौर पर उतनी ही कम, ज्यादा रकम चुकाते हैं।
Image Source : FILE Next : 1 लाख रुपये में कितने आएंगे Adani Enterprises के शेयर?