SBI से 8.50% रेट पर 300 महीने के लिए लें 20 लाख का होम लोन तो कितने की बनेगी EMI

SBI से 8.50% रेट पर 300 महीने के लिए लें 20 लाख का होम लोन तो कितने की बनेगी EMI

Image Source : file

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई होम लोन पर 8.50 से 9.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : file

अगर आप टॉप अप लोन लेना चाहते हैं, तो ब्याज दर 8.80 से 11.30 फीसदी के बीच मिल जाएगी।

Image Source : file

SBI से 8.50% रेट पर 300 महीने के लिए 20 लाख का होम लोन लें तो मंथली ईएमआई 16,105 रुपये की बनेगी।

Image Source : file

इस लोन में आप 300 महीने यानी 25 साल में कुल ब्याज 28,31,363 रुपये चुकाएंगे।

Image Source : file

होम लोन सबसे लंबी अवधि का लोन होता है। इसलिए लोन लेने से पहले विभिन्न बैंकों के ऑफर्स देख लें और जहां सबसे किफायती लगे वहां से लोन उठाएं।

Image Source : file

Next : स्टॉक मार्केट क्रैश लेकिन इन 10 शेयरों का 'बाल भी बांका' न हुआ, अक्टूबर में दिया 28% तक का बंपर रिटर्न