देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई होम लोन पर 8.50 फीसदी से 9.65 फीसद ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : file अगर आप टॉप-अप लोन लेते हैं, तो 8.80 फीसदी से 11.30 फीसदी ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : file अगर आप 8.50% रेट पर एसबीआई से 30 साल के लिये 60 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 46,135 रुपये की बनेगी।
Image Source : file इस लोन में आप 30 साल में कुल ब्याज 1,06,08,531 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file अगर आप यह लोन 25 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 48,314 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 84,94,088 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file यह लोन आप 20 साल के लिये लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 52,069 रुपये की बनेगी और आप कुल ब्याज 64,96,655 रुपये चुकाएंगे।
Image Source : file Next : SBI से ₹52,00,000 होम लोन 15 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? जानें ब्याज की रकम