SBI से 30 साल के लिए 60 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI

SBI से 30 साल के लिए 60 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI

Image Source : pixabay

एसबीआई होम लोन पर क्रेडिट स्कोर के आधार पर 9.15% से 9.65% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

Image Source : pixabay

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है, तो आपको 9.15 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन मिल जाएगा।

Image Source : pixabay

रेगुलर होम लोन पर बैंक लोन अमाउंट का 0.35%+GST प्रोसेसिंग फीस ले रहा है। यह न्यूनतम 2000 रुपये+GST और अधिकतम 10,000 रुपये+GST है।

Image Source : pixabay

अगर आप एसबीआई से 9.15% ब्याज दर पर 60 लाख का होम लोन 30 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली EMI 48,926 रुपये की बनेगी।

Image Source : pixabay

इस लोन में आप 30 साल में कुल 1.16 करोड़ रुपये का ब्याज भरेंगे। इस तरह आपका घर आपको 1.76 करोड़ रुपये का पड़ेगा।

Image Source : pixabay

अगर आप 25 लाख का लोन 30 साल के लिए लेंगे, तो 20,386 रुपये की मंथली EMI बनेगी। इस लोन में आप कुल 48.3 लाख रुपये ब्याज चुकाएंगे।

Image Source : pixabay

Next : 1 साल तक रोज ₹120 बचाएं और घूम आएं थाइलैंड, जानिए तरीका