SBI से 60 लाख का होम लोन लें तो कितनी बनेगी EMI?

SBI से 60 लाख का होम लोन लें तो कितनी बनेगी EMI?

Image Source : file

होम लोन किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे अधिक रकम वाला और सबसे अधिक अवधि का लोन होता है।

Image Source : file

होम लोन लेते समय सभी बैंकों द्वारा दिये जा रहे ऑफर्स की तुलना कर लें। जहां सबसे कम रेट और प्रोसेसिंग फीस हो, वहां से अप्लाई करें।

Image Source : file

एसबीआई ग्राहक के सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन पर ब्याज दर ऑफर करता है।

Image Source : file

उच्च सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए होम लोन पर ब्याज दर 9.15% से 9.55 फीसदी तक है।

Image Source : file

अगर सिबिल स्कोर 700-749 के बीच है, तो ब्याज दर 9.35 से 9.75 फीसदी के बीच है।

Image Source : file

मान लीजिए आपको अपने क्रेडिट स्कोर के आधार पर 9.35 फीसदी ब्याज दर मिलती है और आपको 60 लाख का होम लोन लेना है।

Image Source : file

30 साल के लिए 60 लाख का लोन 9.35% ब्याज पर लेने पर आपकी मंथली EMI 49,796 रुपये की बनेगी।

Image Source : file

आप इस दौरान 1,19,26,533 रुपये का ब्याज चुकाएंगे। इस तरह आप कुल 1,79,26,533 रुपये का भुगतान करेंगे।

Image Source : file

Next : Post Office की 5 साल वाली RD स्कीम में ₹5555 मंथली करेंगे डिपोजिट तो कितना होगा मेच्योरिटी अमाउंट?