भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अभी 8.25% शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILEअगर आप 8.25% ब्याज पर SBI से ₹60 लाख होम लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹73,592 बनेगी।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के हिसाब से ₹28,30,989 सिर्फ ब्याज के तौर पर बैंक को भुगतान करेंगे।
Image Source : FILEयानी बैंक को आखिर में यानी 10 साल बाद तक में लोन अमाउंट और ब्याज की रकम मिलाकर कुल ₹88,30,989 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILEयहां ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर आपको होम लोन तभी मिल सकता है, जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।
Image Source : FILENext : PPF Calculator: पीपीएफ में हर साल ₹1.25 लाख करेंगे निवेश तो मेच्योरिटी पर इतना बड़ा फंड होगा तैयार