SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक फिलहाल 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर पर किसी भी तरह का लोन उन कस्टमर्स को दिया जाता है जिनका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर रहता है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आपको 8.50 प्रतिशत ब्याज दर पर एसबीआई से ₹32,00,000 होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹31,512 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस आधार पर आपको इस लोन के बदले ₹24,72,100 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में कुल मिलाकर आपको ₹56,72,100 लौटाने होंगे।
Image Source : FILE Next : 1000 रुपये की SIP ने बना दिए 2.02 करोड़ रुपये, इस स्कीम ने बनाया मालामाल