भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फिलहाल 8.50 प्रतिशत सालाना ब्याज की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है।
Image Source : FILE ध्यान रहे, शुरुआती ब्याज दर पर बेहतरीन सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स को ही होम लोन ऑफर किया जाता है।
Image Source : FILE एसबीआई कैलकुलेटर के मुताबिक, SBI से ₹50,00,000 होम लोन 20 साल के लिए लेंगे तो मंथली ईएमआई ₹43,391 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेश के मुताबिक, 20 साल में लिए गए इस लोन के बदले आपको ₹54,13,879 सिर्फ ब्याज के तौर पर बैंक को भुगतान करने होंगे।
Image Source : FILE आखिर में बैंक को कुल मिलाकर आपको ₹1,04,13,879 रुपये लौटाने होंगे। यानी लोन अमाउंट के आधे से भी ज्यादा चुकाना होगा।
Image Source : FILE Next : SIP : डेली 10 रुपये बचाकर बनाएं ₹11,00,00,000 का फंड, 10x20x40 का फॉर्मूला करेगा कमाल