देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लाखों लोग होम लोन लेते हैं। एसबीआई आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन भी देता है।
Image Source : File अगर आप एसबीआई से होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि 8.50% की शुरुआती दर से होम लोन मिल सकता है। बैंक क्रेडिट स्कोर के अनुसार ब्याज दर तय करता है।
Image Source : File अब अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको 8.50% की दर से होम लोन मिल जाएगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन अवधि का चयन कर सकते हैं।
Image Source : File अब अगर आप 49 लाख रुपये का लोन 25 साल के लिए 8.50% की ब्याज दर से लेंगे तो 39,456 रुपये की मंथली ईएमआई आएगी।
Image Source : File आप 25 साल में बैंक को कुल 69,36,838 रुपये का ब्याज का भुगतान करेंगे। इस तरह आपको 25 साल में बैंक को कुल 1,18,36,838 रुपये का भुगतान करना होगा।
Image Source : File हालांकि, अगर बीच में ब्याज सस्ता होता है या आप प्रीपेमेंट भुगतान करते हैं तो लोन जल्द भी चुका सकते हैं और बड़ा ब्याज का भुगतान करने में भी बच जाएंगे।
Image Source : File Next : HDFC Bank में 55 महीने की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे