भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अभी 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है।
Image Source : FILE यहां एक बात पहले ही समझ लें कि शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन आपको तभी मिल सकता है जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा।
Image Source : FILE इस हिसाब से जब आप 8.50% ब्याज दर पर SBI से ₹30,00,000 होम लोन 15 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹29,542 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर इस हिसाब से आपको ₹2,317,594 ब्याज की रकम के तौर पर आपको चुकाने होंगे।
Image Source : FILE यानी स्टेट बैंक को आखिर में कुल मिलाकर आप ₹53,17,594 चुकाएंगे। इसमें लोन अमाउंट और ब्याज की रकम शामिल हैं।
Image Source : FILE Next : आज के ₹1,100 की वैल्यू 5 साल बाद कितने रुपये के बराबर कहलाएगी? समझें कैलकुलेशन