भारतीय स्टेट बैंक मौजूदा समय में 8.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE अगर आपका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास है, तभी आप शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
Image Source : FILE अगर आप SBI से ₹52,00,000 होम लोन 15 साल के लिए 8.50 प्रतिशत ब्याज पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई, ₹51,206 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर ₹40,17,162 सिर्फ ब्याज के तौर पर बैंक को चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में आप कुल मिलाकर ₹92,17,162 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : PNB की 1204 दिन की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा, जानें कैलकुलेशन