भारतीय स्टेट बैंक (SBI) Home Loan देने वाला एक प्रमुख बैंक। देशभर में एसबीआई का ब्रांच होने से बहुत सारे लोग लोन लेते हैं।
Image Source : File अगर आप SBI से होम लोन लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर लें। बेहतर क्रेडिट स्कोर पर आपको सस्ता होम लोन मिलेगा।
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो SBI आपको 9.15% की ब्याज दर से होम लोन दे देगा।
Image Source : File अब सवाल बनता है कि अगर आप 45 लाख रुपये का होम लोन लेंगे तो 20 साल के लिए कितनी बनेगी ईएमआई?
Image Source : File अगर आपको 9.15% की ब्याज दर से होम लोन मिलेगा तो आपकी मंथली EMI 40,923 रुपये होगी।
Image Source : File इस तरह 20 साल में आप ब्याज के रूप में 53,21,472 रुपये चुकाएंगे। अगर कुल रकम की बात करें तो यह 98,21,472 रुपये होगा।
Image Source : File Next : 9.50% तक के ब्याज पर यहां करा सकते हैं एफडी, निवेश पर मिलेगा गारंटीड रिटर्न