भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अभी 8.50% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE एक बात समझ लें, शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ऊपर होगा।
Image Source : FILE ऐसे में अब अगर आपका ₹24,00,000 होम लोन 8.50% ब्याज दर पर मिल रहा है तो इस आधार पर कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹23,634 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन के बदले एसबीआई को कुल ₹18,54,075 ब्याज चुकाना होगा।
Image Source : FILE इस हिसाब से एसबीआई को आखिर में आप कुल मिलाकर ₹42,54,075 लौटाएंगे। इसमें लोन अमाउंट और ब्याज अमाउंट दोनों शामिल हैं।
Image Source : FILE Next : Axis Bank की RD स्कीम में ₹4,800 हर महीने डिपोजिट करेंगे तो 48 महीने बाद कितना मिलेगा?