SBI से ₹50 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? लोन अमाउंट से कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?

SBI से ₹50 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? लोन अमाउंट से कितना ज्यादा चुकाएंगे आप?

Image Source : FILE

एसबीआई से होम लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर बेहर होना जरूरी है। अगर स्कोर 750 से ऊपर नहीं है तो आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है या ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेना होगा।

Image Source : FILE

एसबीआई फिलहाल शुरुआती 9.15 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से रेगुलर होम लोन ऑफर कर रहा है। यह दर 750 से ज्यादा स्कोर वाले कस्टमर के लिए है।

Image Source : FILE

अगर आप 9.15 प्रतिशत सालाना ब्याज पर SBI से ₹50 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेते हैं तो एसबीआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई 45,470 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

यानी आप इस दौरान 50 लाख रुपये के लोन पर 20 साल बाद 59,12,747 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे। यानी होम लोन अमाउंट से इतनी रकम आप एक्स्ट्रा चुकाएंगे। बैंक को आप कुल 1,09,12,747 रुपये की रकम लौटाएंगे।

Image Source : FILE

लोन आपका भले ही 20 साल के लिए है, लेकिन अगर आप पहले ही ईएमआई के अलावा एक्स्ट्रा रकम लौटाते चले जाते हैं तो यह आपको सस्ता पड़ेगा।

Image Source : FILE

Next : भारत से हर साल कितने टूरिट्स जाते हैं मालदीव?